History of Real आयुर्वेद
एक समय की बात है जब मेरी जिज्ञासा आयुर्वेद के प्रति थी । मैं बहुत सारे Patients को तरह-तरह की बाजार की बनी औषधियां देता था तो कुछ लोग ठीक होते थे, कुछ लोगो को फायदा होता था कुछ लोग को फायदा नहीं भी होता था कुछ लोगो का Result बहुत Slow होता था । कुछ लोगो की बिमारी उनसे बढ़ जाती थी। इस बात से लोग बहुत परेशान रहते थे कि बहुत मेहनत करने के बाद भी Result नहीं आ रहे है। कभी कुछ Patients शिकायत करते थे। बहुत खराब लगता था। खाना-पीना भी दुर्लभ हो जाता था कि मैं इसे क्यों नही ठीक कर पा रहा हूँ , कुछ तो कमी जरूर है कि Patients ठीक नही हो पा रहे है। धीरे-धीरे समय बितता गया मैं अपनी खोज में लगा रहा। मैने कुछ एसे नकली Treatment और औषधियों के बारे में सुना तो मैं दंग रह गया। आयुर्वेदिक Medicine से 10 मिनट में दर्द गायब, तड़पता Patients ठीक, 7 दिन में कितना भी बढ़ा शुगर Normal हो सकता है। जब ऐसी चम्तकारी चीजे हमे सोचने के लिए मजबूर कर रही थी और साथ में ऐसा महसूस हो रहा था कि हमारा ज्ञान कितना कमजोर है कि Patients को मैं ठीक नहीं कर पा रहा हूँ और इधर यह लोग Patient के दर्द को तुरंत ठीक कर दे रहे है। मन में बड़ी उत्सुकता जागी, और फिर मै भी लग गया ऐसी चम्तकारी दवा की खोज में, जब पता चला तो दंग रह गया , सर पर हाथ देना पड़ा कि क्या क्या हो रहा है। आयुर्वेद के नाम पर इस दुनिया में कितना धोखा हो रहा है । Pure Chemical शुद्ध आयुर्वेद के नाम पर बेचा जा रहा हैं। मैं चाहता तो उन दवाओं को सस्ता खरीद कर महगें दामों मे बेचता झूठ बोलता और पैसा कमाता पर मेरे मन की अन्दर की भावना ने कदापी ऐसी Theory को स्वीकार नहीं किया और ज्यादा खोज मे लग गया। कुछ दिन के बाद ऐसा लगा कि यह आयुर्वेद नहीं व्यापार है। इस पद्धति में केवल और केवल लोग झूठ बोल रहे है। कुछ लोग है जो एक ही बिमारी पर सच्चा काम कर रहे थे। मैने सोचा कि करूगा तो हकीकत नही तो नहीं करूगा। क्योंकि सच्ची और धार्मिक चिकित्सा को झूठ बोलकर करना और सच्चे औषधिय ज्ञान की खोज में भगवान धनवंतरी की असीम कृपा बरसती है I दिन-प्रतिदिन अच्छे- से अच्छा ज्ञान और औषधियां मिलने लगी। और आज उन सभी चीजो को देखते हुए Real आयुर्वेद बनाया जो हकीकत है इसे झुठलाया नही जा सकता है क्योंकि हजारों लोग इस पद्धती से ठीक हुए है और हो भी रहे है। क्योंकि मुझे एक वास्तविक ज्ञान और वास्तविक औषधि लानी थी वो आ गई Real आयुर्वेद के रूप में।
WHAT IS REAL AYURVED ?
Real आयुर्वेद, आयुर्वेद का सच्चा और विश्वासी रूप है जो प्रत्यक्ष रूप से दिखाई देता है और साथ ही Real आयुर्वेद Real Knowledge से चलती है ।
आयुर्वेद के तीन दोष है – वात, पित्त और कफ और इन्हें जाने बिना ये System काम नही करता है । इसलिए Real आयुर्वेद में किसी बनी बनाई औषधि की अपेक्षा प्रत्यक्ष रूप से रोगी के वात, पित, कफ, देश, काल और मौसम को ध्यान में रखकर ही अपने रोगी को के रोग निवारण के लिए प्रत्यक्ष रूप दे ताजी औषधियों का निर्माण करके उसके रोग का निवारण किया जाता है और साथ ही रोगी को अपने रोग के मुख्य कारणों से परिचित करवाकर उन्हें न केवल औषधियां देता है बल्कि उन्हें अपनी बीमारी के समाधान के लिए इस प्रकार का विशेष कौशल सिखा दिया जाता है जिसके द्वारा वह जिन्दगी भर के लिए अपना डॉक्टर स्वयं बन जाता है और केवल वर्तमान रोग ही नहीं बल्कि भविष्य में होने वाली गंभीर बिमारियों से भी अपने को बचाकर जिन्दगी भर स्वस्थ रह सकता है I
HOW REAL AYURVED WORKS ?
Real आयुर्वेद बहुत तेज काम करती है। इतना तेज की आपको विश्वास नहीं होगा उतना, क्योंकि ये Real Knowledge से चलती है। वात-पित्त-कफ के अनुसार I जैसे अगर आपकी पित्त बढी हो तो ठण्डा, कफ जैसे धनिया देगे तो आप तुरंत ठीक हो जायेगे क्योकि पित्त की सूजन को तुरंत ठण्डी वस्तु उतार देती है। उसी प्रकार कफ बढ़ी हो तो अदरक, लौंग , गुड़ अजवायन आदि देगे तो कफ को गर्म कर देती है। और तुरंत ठीक हो जाती है। Just इसी प्रकार वात बढने पर गर्म तेज धूप लगाना और गर्म तर वस्तु का सेवन करते हैतो यह तुरंत काम करती हैं। इसी प्रकार Real आयुर्वेद काम करती है।
OBJECTIVE OF REAL AYURVED
Real आयुर्वेद का मतलब ही सच्चाई से साथ काम करना है I आज भी हमारे देश मे लाखों वनस्पत्तियां है जो खराब हो रही है, और मानव द्वारा अपनी अज्ञानता वश उसे तेजी से खत्म किया जा रहा है I लोगों को पता नहीं कि ये कितनी महत्वपूर्ण हैं और हमारे लिए कितनी लाभप्रद है ।
Real आयुर्वेद का उद्देश्य लोगों में पेड़-पौधे और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना, इसके विशेष प्रोयग के द्वारा मानव जाति को स्वस्थ रखते हुए हजारो वर्षो की तपस्या के बाद खोजी गई हमारे ऋषिमुनियों की देंन को सुरक्षित रखना और इसके ज्ञान से अपनी आने वाली पीढी को अवगत करना है ताकि ये ज्ञान, जो हमारी अज्ञानता वश लुप्त हो रहा है उन्हें पुन: जीवित किया जा सके और हमारे देश को पुन: विश्व गुरु बनाने के सपने को साकार किया जा सके I